हिंदू एकता परिषद रुद्रदल ने जिलापूर्ति अधिकारी से की मुलाकात, आयुष्मान कार्ड न मिलने की समस्या उठाई
देहरादून।
हिंदू एकता परिषद रुद्रदल के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिलापूर्ति अधिकारी से भेंट की और सनातनी समाज के कई परिवारों को राशनकार्ड न होने के कारण आयुष्मान कार्ड की सुविधा से वंचित रहने जैसे गंभीर मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की। परिषद ने मांग की कि संबंधित परिवारों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए ताकि उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।



भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जिलापूर्ति अधिकारी को श्रीरामचरितमानस भेंट कर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज रस्तोगी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगी अमृत, राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गुजराल, राष्ट्रीय संरक्षक अधिवक्ता के.के. गोयल, महानगर से बीना अग्रवाल, तरुण थापा, मीनाक्षी खरौला, तथा फल–सब्जी प्रकोष्ठ महानगर से प्रदीप कुमार और सुमित कुमार उपस्थित रहे।



