December 24, 2024

ग्रुप बना पाकिस्तानी संगठनों से बातचीत कर रहे थे गांव खिवाई के तीन युवक

0
mini_download(5)

सरूरपुर के खिवाई गांव में तीन युवकों का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। शुक्रवार की सुबह एनआईए और आइबी की टीम ने यूपी के मेरठ समेत महाराष्ट, जम्मू कश्मीर और आसाम में एक साथ छापामारी की है।

खिवाई से एनआईए एक युवक को उठाकर अपने साथ ले गई। उसके बाद एटीएस, सेना और पुलिस की इंटेलीजेंस गांव में पहुंचकर अन्य युवकों से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि उक्त तीन युवक ऑनलाइन पाकिस्तान के ग्रुप से जुड़े हुए थे, जो देश की सूचना पाकिस्तान के कुछ संगठनों तक पहुंचा रहे थे। हालांकि युवकों का तर्क है कि उनकी इंस्टाग्राम आइडी हैक की गई है।

एक टीम ने तीन युवकों से की पूछताछ

शुक्रवार को एनआईए और आईबी की टीम ने वेस्ट यूपी में मेरठ समेत कई स्थानों पर छापामारी की। एक टीम ने मेरठ के सरूरपुर स्थित खिवाई गांव के 22 वर्षीय मेहकार पुत्र जमशेद, 13 वर्षीय फैजान पुत्र तैमूर और 20 वर्षीय अय्युब पुत्र इसरार से दो घंटे संघन पूछताछ की। उसके बाद एनआईए की टीम मेहकार को उठाकर अपने साथ ले गई। बाद में सेना और पुलिस की इंटेलीजेंस टीम मौके पर पहुंची और अन्य युवकों से पूछताछ शुरू कर दी। उसके बाद एटीएस की टीम ने भी गांव में पहुंचकर जानकारी जुटाई।

ऑनलाइन ग्रुप बनाकर कर रहे थे पाकिस्तान के किसी संगठन से बात

बताया जाता है कि उक्त तीनाें युवकों ने ऑनलाइन ग्रुप बना रखा था। इसी ग्रुप में पाकिस्तान के किसी संगठन से बातचीत करते थे। माना जा रहा है कि देश की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी जाती है। तीनों युवकों का पाकिस्तान से जुड़ाने के पीछे की वजह क्या है? इसके बारे में एनआईए और आइबी की टीम गहनता से जांच कर रही है। तीनों के परिवार का कहना है कि उनकी इंस्टाग्राम आईडी हैक कर उक्त मैसेज लिखे गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed